लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर में 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक खेला जायेगा. इसके लिए बीसीसीआई ने ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए ऑफिशियल स्कोरर के नाम घोषित कर दिए.
इसमें लखनऊ के अनुभवी स्कोरर शैलेंद्र पी सिंह के साथ लखनऊ के विकास पांडे भी है. इसके साथ ही बीसीसीआई पैनल के सीनियर स्कोरर एपी सिंह और रामजी तिवारी मीडिया स्कोरर होंगे. एसपी सिंह ने बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त बोर्ड ट्रॉफी के साथ आईपीएल मैच में भी स्कोरिंग की है. वो वनडे इंटरनेशनल, टेस्ट मैच, टी -20 मैचों में भी आधिकारिक स्कोरर रहे हैं.
एसपी सिंह वर्ष 1995 से लगातार प्रथम श्रेणी व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में स्कोरिंग करते चले आ रहे हैं. वही विकास पांडे वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट मैचों के साथ आईपीएल मैचों में भी स्कोरर रहे है और उन्हें पिछले 12 वर्षों से प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है.
Comments