सांसद खेल महाकुंभः बालिका फुटबॉल में लखनऊ इलेवन ने जीती विजेता ट्राफी


लखनऊ। लखनऊ इलेवन ने सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में बाालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल में क्रिश्चियन कॉलेज को टाईब्रेकर में 5-4 से मात देकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।
चौक स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में लखनऊ इलेवन से अनुभवी ने 12वें मिनट में साथी खिलाड़ी के पास पर गोल किया। जवाब में क्रिश्चियन कॉलेज के खिलाड़ियों ने तेजी दिखाई। दूसरे हाफ में क्रिश्चियन कॉलेज से राशिका ने 37वें मिनट में गोल दागकर टीम को बराबरी दिला दी।
इसके बाद दोनों ही टीमों ने काफी मशक्क्त की लेकिन निर्धाारित समय में गोल नही कर सकी। फिर निर्णायकों ने टाईब्रेकर का सहारा लिया जिसमें लखनऊ इलेवन ने 5-4 से बाजी मार ली। 
इसके साथ ही खेले गए बालक वर्ग के सेमीफाइनल में न्यू ब्वायज क्लब और इलेवन स्टार क्लब ने जीत से खिताबी भिड़ंत तय की। पहले सेमीफाइनल में न्यू ब्वायज क्लब ने आरए ब्वायज क्लब को 2-1 से हराया। आरए ब्वायज से दीपक ने 20वे मिनट में गोल करते हुए टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। 
जवाब में न्यू ब्वायज ने रणनीति बदली और ध्रुव ने 38वें और सुमित ने 56वे मिनट में गोल दागते हुए टीम की बढ़त 2-1 कर दी जो अंत तक कायम रही। दूसरे सेमीफाइनल में इलेवन स्टार क्लब ने एलडीए क्लब को 2-0 से हराया। इलेवन स्टार से आर्यन ने 22वे और आकाश ने 44वें मिनट में गोल किए

Comments