सांसद खेल महाकुंभ : मध्य मंडल क्रिकेट में बना विजेता, खो-खो में जेएनपीजी, बेसिक स्कूल मोहनलालगंज, कबड्डी में दयानंद ए और चौक स्टेडियम चैंपियन


लखनऊ। मध्य मंडल की टीम ने सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पूर्व मंडल की टीम को 18 रन से मात देकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
इसके साथ ही आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जय नारायण पीजी कॉलेज और बालिका वर्ग में बेसिक स्कूल मोहनलालगंज विजेता बने। दूसरी ओर कबड्डी के बालिका वर्ग में दयानंद ए और बालक वर्ग में चौक स्टेडियम की टीम विजेता बनी।
सांसद खेल महाकुंभ के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष नितिन मित्तल, महानगर उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर और विशिष्ट अतिथि यूपी वोवीनाम एसोसिएशन यूपी कलारीपयट्टू के सीईओ प्रवीण गर्ग के साथ भाजयुमो अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।
क्रिकेट में मध्य मंडल एक ने पूर्व मंडल एक की टीम को 81 रन बनाने की चुनौती दी। मध्य मंडल से हर्षित ने सर्वाधिक 25 रन, आमिर ने 20 और सुंदर ने 15 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पूर्व मंडल एक की टीम 8 ओवर में 63 रन ही बना सकी। मध्य मंडल से अतुल सिंह ओर रमन ने दो-दो विकेट चटकाए।
अन्य प्रतियोगिताओं में बालक खो-खो में जय नारायण पीजी कॉलेज विजेता व केवीएस क्लब उपविजेता और बालिका वर्ग में बेसिक स्कूल मोहनलालगंज विजेता व जय नारायण पीजी कॉलेज उपविजेता बने।
दूसरी ओर वॉलीबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में केडी सिंह स्टेडियम विजेता व इरम कॉलेज उपविजेता, बालिका कबड्डी में दयानंद ए विजेता व क्रिश्चियन कॉलेज उपविजेता, बालक कबड्डी में चौक स्टेडियम विजेता व ए एन स्पोर्ट्स उपविजेता बने।
बालक कुश्ती प्रतियोगिता के विभिन्न भार वर्गों में आजम मिर्जा ओसामा, विकास मिश्रा, मुजीब विजेता व शोपन गाजी, सत्यभान, जतिन उपविजेता रहे।

Comments