लखनऊ। दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर के मनीष यादव ने 22वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन क्रास कंट्री प्रतियोगिता में सबको पछाड़ते हुए व्यक्तिगत वर्ग की विजेता ट्राफी जीत ली। दूसरी ओर टीम वर्ग में 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली ने खिताबी जीत दर्ज की।
35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक एथलेटिक्स स्टेडियम से शुरू हुई दौड़ में व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में मनीष यादव ने 39ः04.87 सेकेंड के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली के संजय कुमार बिंद (41ः41.21 सेकेंड) ने दूसरा और राम सिंह (43ः04.95 सेकेंड) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
टीम चैंपियनशिप के फाइनल में 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली की टीम सर्वाधिक 32 अंक हासिल करते हुए पहले स्थान पर रही। दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर की टीम 41 अंक के साथ दूसरे और 10वाीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी की टीम 47 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।
Comments