लखनऊ में अल्टीमेट कराटे लीग का प्रचार करेगी मोबाइल वीडियो वैन


लखनऊ। कराटे के हाईवोल्टेज मुकाबलो का आगाज लखनऊ में अल्टीमेट कराटे लीग के रूप में तीन दिसंबर को लखनऊ में होगा। इसके अंतर्गत 3 से 12 दिसंबर तक कराटे की फाइट का आयोजन नए कलेवर के साथ गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में होगा।
इस लीग के लखनऊ में प्रसार व जागरूकता लाने के लिए मोबाइल वीडियो वैन को आज बीबीडी अकादमी से रवाना किया गया। इंडियन प्रोफेशनल कराटे काउंसिल (आईपीकेसी) के अध्यक्ष सेंसई राजीव सिन्हा ने बताया कि मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से कराटे खिलाड़ियों और मार्शल आर्ट के दीवानों के बीच लीग के बारे में जानकारी देना है।
यह मोबाइल वीडियो वैन पूरे लखनऊ का भ्रमण करेगी और अल्टीमेट कराटे लीग की मुख्य विशेषताओं की जानकारी देगी। इस लीग की लाइव टेलीकास्ट फीड सोनी टेन वन पर रोज शाम 6 से 8 बजे तक हाइलाइट करने की भी योजना है।
इस लीग का आगाज तीन दिसंबर को मेजबान यूपी रिबेल्स ओर दिल्ली ब्रेवहाटर्स के बीच मैच से होगा और यहां कुल 19 मैच खेले जाएंगे।

लीग का कार्यक्रम

3 दिसंबर: उद्घाटन समारोह, दिल्ली ब्रेवहार्ट्स बनाम यूपी रिबेल्स
4 दिसंबर: मुंबई निंजा बनाम बेंगलुरु किंग्स, पंजाब फाइटर्स बनाम पुणे डिवाइन
5 दिसंबर: बेंगलुरु किंग्स बनाम दिल्ली ब्रेवहार्ट्स, पुणे डिवाइन बनाम यूपी रिबेल्स
6 दिसंबर: पंजाब फाइटर्स बनाम मुंबई निंजा, दिल्ली ब्रेवहार्ट्स बनाम पुणे डिवाइन
7 दिसंबर: बेंगलुरु किंग्स बनाम पंजाब फाइटर्स, यूपी रिबेल्स बनाम मुंबई निंजा
8 दिसंबर: पंजाब फाइटर्स बनाम दिल्ली ब्रेवहार्ट्स, मुंबई निंजा बनाम पुणे डिवाइन
9 दिसंबर: यूपी रिबेल्स बनाम बेंगलुरु किंग्स, दिल्ली ब्रेवहार्ट्स बनाम मुंबई निंजा
10 दिसंबर: पंजाब फाइटर्स बनाम यूपी रिबेल्स, पुणे डिवाइन बनाम बेंगलुरु किंग्स
11 दिसंबर: पहला सेमीफ़ाइनल, दूसरा सेमीफाइनल
12 दिसंबर: हार्ड लाइन मैच (तीसरा स्थान), फ़ाइनल मैच

Comments