लखनऊ। कप्तान विजय शंकर (नाबाद 59) और नारायण जगदीशन (67) की उम्दा अर्धशतकीय पारी से पिछली चैंपियन तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ए के मैच में पंजाब को सात विकेट से मात दी।
अटल इकाना स्टेडियम में ए ग्रुप के मैच खेले जा रहे जिसमें आज जीत के साथ ही तमिलनाडु की क्वार्टर फाइनल में इंट्री हो गयी।ग्रुप ए में ही महाराष्ट्र ने गोवा को 73 रन से हराया। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के के चार-चार जीत से समान 16-16 अंक रहे। हालाांकि एक मैच में महाराष्ट्र को 12 रन से शिकस्त देने का फायदा उठाते हुए तमिलनाडु को अंतिम आठ में जगह मिली। दूसरी ओर महाराष्ट्र की प्री क्वार्टर फाइनल में प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर रहे विदर्भ से टक्कर होगी।
तमिलनाडु ने मंगलवार को पंजाब को 17 गेंद बाकी रहते हुए सात विकेट से मात दी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने गुरकीरत सिंह मान (नाबाद 43) और शुभमन गिल (34) की पारियों से छह विकेट पर 145 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने 17.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाल ली। हालांकि तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय टीम दो विकेट पर 31 रन गंवाकर मुश्किल में थी। हालांकि जगदीशन (47 गेंदों पर 67 रन) और विजय शंकर (40 गेंदों पर नाबाद 59 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़ते हुए टीम की जीत तय की।
एक अन्य मैच में महाराष्ट्र ने गोवा को 73 रन से हराया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 177 रन बनाए। टीम से यश नाहर (नाबाद 103 रन, 68 गेंद, छह चौके, पांच छक्के) ने शतक जड़ा। यश ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (44 रन, 34 गेंद ) के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। जवाब में गोवा लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 104 रन ही बना सका। महाराष्ट्र से सत्यजीत बाचव ने तीन विकेट चटकाए।
ग्रुप ए के एक अन्य मैच में पांडिचेरी ने ओडिशा को छह विकेट से मात देकर जीत के साथ विदाई की। ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में पांडिचेरी ने पारस डोगरा (नाबाद 54) के अर्धशतक ये 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
Comments