लखनऊ। यूपी के जूडोकाओं ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (पंजाब) में चल रही राष्ट्रीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में 3 रजत पदको को अपने नाम किया। हापुड़ की निकिता ने 32 किग्रा से कम भार वर्ग, गाज़ियाबाद की रिया कश्यप ने 44 किग्रा से कम भार वर्ग और हापुड़ के ही अभिषेक यादव ने 45 किग्रा से कम भार वर्ग में रजत पदक जीते।
इसके साथ मुज़फ्फरनगर के मो.ज़ैद को 30 किग्रा से कम भार वर्ग और गाज़ियाबाद के चिंटू को 35 किग्रा से कम भार वर्ग में पांचवाँ स्थान मिला। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने दी।
Comments