एसएन मिश्र क्रिकेट : बीएसएनवी कॉलेज व एसएन मिश्र स्कूल की जीत से शुरूआत


लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रोहित गौंड (4 विकेट) की गेंदबाजी से बीएसएनवी इंटर कॉलेज ने 17वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में तिरूपति मांटेसरी स्कूल, अर्जुनगंज को 48 रन से मात दी। अपने अभियान की शानदार शुरूआत की।
एनआर स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में आज दिन के दूसरे मैच में एसएन मिश्र स्कूल ने द सिटी स्कूल साउथ सिटी को 38 रन से मात दी। बीएसएनवी इंटर कॉलेज बनाम तिरूपति मांटेसरी स्कूल के बीच मैच में बीएसएनवी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अखिलेश (31) व आर्यन (20) की पारियों की सहायता से 20 ओवर में 147 रन बनाये।
जवाब में तिरुपति मांटेसरी स्कूल अर्जुनगंज की टीम 17 ओवर में 99 रन पर सिमट गयी। टीम से शिवांशु (26) व ऋषभ (22) ही टिक कर खेल सके। बीएसएनवी कॉलेज से रोहित गौंड ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए।
दूसरे मैच में एसएन मिश्र स्कूल ने द सिटी स्कूल साउथ सिटी को 38 रन से हराया।
द सिटी स्कूल साउथ सिटी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का पफैसला लिया। कर्नल एसएनमिश्र स्कूल ने पहहले बल्लेबाजी करते हुए अम्बिकेश (37) व अनुराग (19) की पारी से 12 ओवर में 6 विकेट पर 92 रन बनाए। जवाब में द सिटी स्कूल की टीम 11.4 ओवर में 54 रन ही बना सकी।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने किया। इस दौरान बीएसएनवी इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष टीएन मिश्रा, सन्मय शुक्ला (प्रबंधक कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल साउथ सिटी) व बीएसएनवी इंस्टीट्यूट के अन्य पदाधिकारीगण व सदस्य मौजूद थे।

Comments