![]() |
उद्योत तिवारी |
लखनऊ। आरबीएन ग्लोबल स्कूल ने 17वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता-2021 के दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में एलपीएस स्कूल वृंदावन को नौ विकेट के बड़े अंतर से मात दी। दिन के दूसरे मैच में सेंट्रल स्कूल बाराबंकी ने डेबल कॉलेज को 116 रन से करारी मात दी।
एनआर स्टेडियम पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आरबीएन ग्लोबल स्कूल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। एलपीएस वृंदावन पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 95 रन ही बना सका। एलपीएस से गगन (26) व अमन यादव (25) ही टिक कर खेल सके।
आरबीएन से अनग ने दो विकेट चटकाए। जवाब में आरबीएन ग्लोबल ने उद्योत तिवारी (51 रन, 40 गेंद, आठ चौके) के अर्धशतक व निखिल गुप्ता (29) की उम्दा पारी से 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। मैन ऑफ द मैच आरबीएन ग्लोबल के उद्योत तिवारी चुने गए।
![]() |
सौरभ |
एक अन्य मैच में सेंट्रल स्कूल बाराबंकी ने डैब्बल कॉलेज को 116 रन से मात दी। डैब्बल कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो गलत साबित हुआ।
सेंट्रल स्कूल बाराबंकी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। टीम को अभिषेक (53) व हरिकिशन (32) ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़ते हुए मजबूती दी।
डैब्बल कॉलेज से कार्तिक ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में डैब्बल कॉलेज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.3 ओवर में 24 रन ही बना सकी। टीम की बल्लेबाजी इस कदर लचर रही कि कोई भी खिलाडी दहाई का आंकड़़ा नही पार कर सका। सेंट्रल स्कूल से सौरभ ने 3.3 ओवर में सात रन देकर पांच विकेट चटकाए जिन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
Comments