लखनऊ। मैन ऑफ द मैच राजदीप (19 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से आरबीएन ग्लोबल स्कूल ने 17वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबी ई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में बीएसएनवी इंटर कॉलेज को 65 रन से हराकर जीत लिया।
17वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबी ई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
एनआर स्टेडियम पर आरबीएन ग्लोबल स्कूल ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अली इनाम (39 रन, 37 गेंद, 7 चौके) की पारी के बाद अविरल ने 28 गेंदों पर एक चौके की सहायता से आतिशी 41 रन की पारी खेली।
फाइनल में बीएसएनवी इंटर कॉलेज को 65 रन से दी मात
इसके अलावा राजदीप (19) और उद्योत सिंह (15) ने भी उम्दा पारी खेली। बीएसएनवी कॉलेज से आकाश और आदर्श को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएसएनवी इंटर कॉलेज की टीम 19.3 ओवर में 76 रन पर सिमट गयी। विश्वेंद्र ने सर्वाधिक 12 रन बनाए।
इसके अलावा ऋषभ (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आरएनबी ग्लोबल स्कूल से राजदीप और दिव्यांश ने 2-2 विकेट झटके।
प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल के संस्थापक टीएन मिश्र ने किया। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक सन्मय शुक्ला, श्रीमती प्रीति शुक्ला, प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति त्रिवेदी भी मौजूद थे।
Comments