लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के प्रशिक्षु राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों व कोचेज को नई दिल्ली में आयोजित प्रथम संस्थागत पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। इस समारोह में भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र से जुड़े दो खिलाड़ी व एक कोच को भी पुरस्कार मिला।
समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने नगद पुरस्कार व प्रमाणपत्र बांटे। इसमें भारोत्तोलक गौरी पाण्डेय को 2018-19 में उनकी उपलब्धियों के लिए 50 हजार रूपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जबकि ताइक्वाण्डो खिलाड़ी पूजा राघव को साल 2017-18 में उनकी उपलब्धियों के लिए 25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार मिला।
पूजा राघव साई लखनऊ में कोच संध्या भारती से ट्रेनिंग ले रही है। पूजा ने राष्ट्रीय स्तर पर दो और स्कूल नेशनल में दो पदक जीते है जबकि वर्ल्ड ताइक्वाण्डो में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी पूजा ओपन इंटरनेशनल ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुकी है।
इसी के साथ एसटीसी काशीपुर में तैनात ताइक्वाण्डो कोच नीरज कुमार को साल 2017-18 में उनकी उपलब्धियों के लिए 25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार मिला। पदक विजेताओं को भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बधाई दी।
Comments