राज्य ताइक्वांडो के पदक विजेता रायबरेली के खिलाड़ी हुए सम्मानित


लालगंज रायबरेली।
हाल ही में लखनऊ में हुई प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों तथा टीम कोच, मैनेजर को रविवार को सम्मानित किया गया। इस समारोह में जिले की ग्यारह ब्रांचों के कोच तथा संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
लखनऊ के मोती नगर स्थित अग्रवाल इण्टर कालेज में 29 से 31 अक्टूबर तक हुई यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रायबरेली जिले के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण पदक सहित पांच पदकों पर कब्जा जमाया। 
रविवार को रायबरेली जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा कस्बे के डाक्टर रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में स्वागत समारोह आयोजित कर सभी विजेता खिलाड़ियों तथा टीम कोच और टीम मैनेजर को सम्मानित किया गया।
संघ के सचिव अताउर रहमान ने बताया लाकडाउन के बाद यह पहली प्रतियोगिता है जिसमे जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और पांच खिलाड़ियों ने पदक जीता। पदक विजेता खिलाड़ियों में दीक्षा, जितेंद्र जाधव ने स्वर्ण पदक, रिया यादव ने रजत पदक तथा दिति ज्योति, अर्नव यादव,खुशी साहू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 
जिले की टीम ने कोच डिम्पी तिवारी, पूनम यादव, अखलाक अहमद, टीम मैनेजर मो.आसिफ के नेतृत्व में प्रतिभाग किया था। सभी खिलाड़ियों तथा कोच मैनेजर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुजफ्फर आलम, सन्त लाल, बृजेश त्रिपाठी, महताब आलम, अखण्ड दीप सोनकर, सुनील कुमार, मो.अनवर, सलमान खान, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Comments