लालगंज रायबरेली। रायबरेली जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में जिले के पांच क्लबो से 125 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और सभी खिलाड़ियों ने कामयाबी हासिल किया। वही ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन भी किया जिसको देख कर सभी ने सराहना किया।
माडर्न कोच फैक्ट्री के गोमती इंडोर स्टेडियम में रायबरेली जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में व्हाइट से यलो बेल्ट में रिषभ राज,अमित मीना,मोहम्मद अम्मार कुरैशी,ज्योत्सना शर्मा,दर्शन नरेदा, ईरा पाल,सृष्टि सिंह,शगुन सिंह, माही यादव,आर्यन मौर्या, शिवम शांडिल्य,अक्षय, अर्धवान संगम,आदित्य यादव, अनन्या मौर्या,ऋषि निर्मल,आयुष विश्वकर्मा, अंशुल शर्मा,तिजिल अग्रवाल, सृष्टि शुक्ला,सावित्री,सक्षम शुक्ला,अक्षित खुबेले, अदवीक खूबेले,शिवेंद्र गुप्ता, अनन्या वर्मा,अक्श राज,अतुल सिंह,अबूजर इस्लाम,विपिन,ममता,संगम,सुनील कुमार,साबिर हुसैन,आदित्य चौधरी,उदित राज ने कामयाबी हासिल की।
यलो से ग्रीन बेल्ट में दिव्य प्रखर,अविनाश सिंह,विशेष मिश्रा, सामर्थ वर्मा,कोमल,रिषभ दरबान,समीक्षा कुमारी सिन्हा, शिवाय शुक्ला,आस्था सैनी, अर्ना यादव, बीजल दिहारिया,विधि दिहारिया, मोहम्मद सुभान,पूर्वी कश्यप, दिव्या रानी,साक्षी रानी, श्रेया भारती,श्रेयश भारती,शांभवी, आरिफा कुरैशी, कोमल कुमारी, सुमित पाल, तविषवा राज,उत्सव बौरी,भारगवी राज,जय गुप्ता,प्रियांश हर्षित सिंह,स्वेता कुमारी,वर्तिका गौतम,कसक सोनकर,हयात वारसी, कुमारी अनु , ने कामयाबी पाई।
ग्रीन से ग्रीन वन बेल्ट में सोनी कुमारी, पियूष पाठक,रिया यादव, वैभव सिंह,यशस्वी सिंह, आस्था साहू,ओम गुप्ता, रिद्धिमा, चारवी वरुन, मान्या अग्रवाल, आदया वरुन, अरविन्द कुमार, संचिता कुमारी,शांभवी सिंह, जान्हवी सिंह, ने कामयाबी हासिल किया।
ग्रीन वन से ब्लू बेल्ट के लिए अक्षत कुशवाहा,सुषमा मौर्या,मुस्कान,अनिकेत कुमार,उज्जवल कुशवाहा, अरनव विश्वकर्मा,आस्था साहू,ने तथा ब्लू से ब्लू वन बेल्ट के लिए मुस्कान पटेल,तनिस्का गौतम, कृष्णा मीना,दीपिका जोरवाल ने कामयाबी पाई वहीं ब्लू वन से रेड बेल्ट के लिए उत्कर्ष कुशवाहा,रमन कुमार ने जीत हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में लालगंज ताइक्वांडो क्लब, एमसीएफ़ ताइक्वांडो क्लब, बी फाइट क्लब रायबरेली, अरीबा ताइक्वांडो क्लब महराजगंज तथा डलमऊ ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता डिम्पी तिवारी,अखलाक अहमद,मोहम्मद आसिफ,चंद्र प्रकाश तिवारी की देख रेख में संपन्न कराया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार शुक्ला सचिव अताउर रहमान ने बधाई दी।
इस मौके पर सन्त लाल,महताब आलम, मोहम्मद अनवर,आफरीन बानो,पूनम यादव, बृजेश त्रिपाठी,अखण्ड दीप सोनकर,दीक्षा जितेंद्र जाधव,आदि लोग मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में लालगंज ताइक्वांडो क्लब, एमसीएफ़ ताइक्वांडो क्लब, बी फाइट क्लब रायबरेली, अरीबा ताइक्वांडो क्लब महराजगंज तथा डलमऊ ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता डिम्पी तिवारी,अखलाक अहमद,मोहम्मद आसिफ,चंद्र प्रकाश तिवारी की देख रेख में संपन्न कराया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार शुक्ला सचिव अताउर रहमान ने बधाई दी।
इस मौके पर सन्त लाल,महताब आलम, मोहम्मद अनवर,आफरीन बानो,पूनम यादव, बृजेश त्रिपाठी,अखण्ड दीप सोनकर,दीक्षा जितेंद्र जाधव,आदि लोग मौजूद रहे।
Comments