साई लखनऊ में महिला हॉकी एनसीओई में भर्ती के लिए 6-7 दिसंबर को ट्रायल


लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के अंतर्गत महिला हॉकी एनसीओई स्कीम में भर्ती के लिए 6 और 7 दिसंबर को ट्रायल होंगे। ट्रायल 14 से 18 साल आयुु वर्ग के लिए कानपुर रोड सरोजनीनगर स्थित केंद्र में होंगे। कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनसार इस ट्रायल में उन खिलाड़ियों को वरीयता मिलेगी जो राज्य पदक विजेता और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभागी होगी। 
हालांकि ट्रायल में राज्य स्तर की न्यूनतम भागीदारी पर भी विचार किया जाएगा। ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाड़ियों को छह दिसंबर को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करना होगा और निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट (72 घंटे तक पुरानी) लाना अनिवार्य होगा। इन खिलाड़ियों को अपने सभी प्रमाणपत्रों की मूल व सत्यापित प्रति भी लाना होगा।
इच्छुक खिलाड़ियों की आयु सीमा के अंतर्गत जन्म 1 दिसंबर 2003 के बाद और 1 दिसंबर 2007 से पहले होना चाहिए। हालांकि 20 साल की आयु तक के ऐसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता है तो उन्हें आयु सीमा में छूट मिल सकती है।

Comments