अंडर-16 ट्रायल मैच: अशोक बाम्बी इलेवन की 50 रन से जीत


लखनऊ। उद्योत तिवारी (66) के अर्धशतक के बाद मनीष कश्यप (5 विकेट) की गेंदबाजी से अशोक बाम्बी इलेवन ने अंडर-16 ट्रायल मैच के दूसरे राउंड के मुकाबले में यूसुफ अली इलेवन को 50 रन से मात दी। 
सीएसडी सहारा मैदान गोमतीनगर में खेले गए मैच में अशोक बाम्बी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में आठ विकेट पर 206 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज उद्योत (66) की अर्धशतकीय पारी के बाद सलमान अहमद ने 41 और आशुतोष सिंह ने 32 रन जोड़े। 
युसुफ अली इलेन से तबीश अहमद ने तीन विकेट जबकि अमन त्रिपाठी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में यूसूफ अली इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए 41.4 ओवर में 156 रन ही बना सका। 
टीम से अनिमेश मिश्रा (31) के बाद दसवें बल्लेबाज के रूप में मुबस्सिर इस्लाम ने 47 रन की उम्दा पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अशोक बाम्बी इलेवन से मनीष कश्यप ने 5.4 ओवर में दो मेडन के साथ 14 रन देकर पांच विकेट चटकाए। नंदराम राजपूत व तन्मय कपूर को दो-दो विकेट मिले।

Comments