सड़क सुरक्षा के प्रति दीप ट्रस्ट ने किया लोगों को जागरुक


लखनऊ। सड़क सुरक्षा के तहत आयोजित तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन रविवार को सामाजिक संस्था दीप चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बलिंग्टन चौराहे पर स्थित लोकप्रिय हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप प्रवीन ऑटोमोबाइल्स सेंटर पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जरूरी जानकारियां दी गई।

बर्लिंग्टन पेट्रोल पम्प पर रोचक अंदाज में किया गया लोगों को सावधान

इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आरटीओ आर.पी.द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि के रूप में आरटीओ-ई संदीप कुमार पंकज को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर संस्था के सचिव दीप प्रकाश और ट्रस्टी सौम्या सक्सेना ने उनका अभिनंदन किया और सड़क सुरक्षा से जुड़े आवश्यक तथ्य बताने वाले जागरुक लोगों को सड़क सुरक्षा की टी-शर्ट, कैप, मग और की-चेन तोह्फे में दी।

सही उत्तर देने वाले राहगीरों को पुरस्कृत भी किया गया

जागरुकता अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अंकिता शुक्ला और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने आकर्षक स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि “न शौक ना मजबूरी, हेलमेट पहनना है जरूरी”। “दुर्घटना से देर भली”।


“सावधानी हटी दुघर्टना घटी”। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को जैब्रा लाइन और मार्ग के यातायात चिन्हों के प्रति भी जागरुक किया। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों को नियम से पहले वाहन न चलाने देने और वाहन पर अधिक सामान या सवारी न रखने का भी संदेश दिया। 
वाहन के नियमित जांच के प्रति भी लोगों को जागरुक किया। उन्होंने गुड समैरिटन को पुरस्कृत किए जाने संबंधी शासन की महत्वपूर्ण योजना के बारे में भी बताया कि सड़क दुर्घटना में किसी घायल व्यक्ति को मदद पहुँचाने वाले नेक आदमी को 5 हज़ार रुपये पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर पेट्रोल पंप के मालिक अपूर्व भार्गव ने कहा कि यातायात सुरक्षा को महज एक सप्ताह के अभियान तक सीमित नहीं रखना चाहिए। खुशहाल जीवन के लिए इसे दैनंदिन में अपनाना चाहिए। अखिर हर किसी का कोई न कोई तो घर पर बेसब्री से इंतज़ार कर जो कर रहा होता है। 
पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी व उनकी टीम ने मिशन शक्ति अभियान के प्रति भी उपस्थित लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर एआरटीओ अमित राजन राय,यात्री कर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय और आभा त्रिपाठी सहित कई अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

Comments