लखनऊ। लगातार दो सेशन शून्य रहने के बाद अब राज्य के स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश की राह खुली है। इस बारे में गुरूवार को हुई यूपी स्पोर्टस कालेजेज सोसायटी की बैठक में फैसला लिया गया कि लगभग दो साल से कोरोना महामारी के चलते बंद चल रहे यूपी के स्पोर्टस कॉलेजों में आगामी सत्र 2022-23 में प्रवेश लिए जाएंगे।
सोसायटी के सचिव व लखनऊ स्पोर्टस कालेज के प्रधानाचार्य एसएस मिश्रा के अनुसार कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा अगले साल जनवरी और फरवरी में होगी। इसके लिए प्रवेश फार्म सभी मंडलीय खेल कार्यालयों व स्पोर्टस कॉलेजों में 6 जनवरी से मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि सत्र 2022-23 में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्टस कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर स्पोर्टस कॉलेज और मेजर ध्यानचद स्पोर्टस कॉलेज सैफई में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रारंभिक चयन परीक्षा अगले साल 17 जनवरी से नौ फरवरी के मध्य राज्य के सभी मंडलों पर मंडलवार व खेलवार सुबह 10 बजे से होगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए स्पोर्टस कॉलेज की वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
आवेदन करने वाले को सत्र 2021-22 में कक्षा पांच में या तो पढ़ रहा हो या परीक्षा पास कर चुका होना चाहिए। इसके साथ ही 1-04-2022 को आयु नौ से 12 साल के मध्य यानि एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2013 के मध्य जन्म होना चाहिए।
Comments