वायु रक्षा कालेज में उपाधिग्रहण समारोह आयोजित


लखनऊ। वायु सेना स्टेशन मेमौरा में164 फाइटर कन्ट्रोलर्स कोर्स के सफल समापन पर भव्य उपाधिग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। यह कोर्स फाइटर कन्ट्रोलर्स के अपने विद्यालय वायु रक्षा कालेज में 5 जुलाई 2021 से शुरु हुआ था जिसमें भारतीय वायु सेना के 21 अधिकारी शामिल हुए थे। 

उपाधिप्राप्त अधिकारियों को फाइटर कंट्रोलर बैज से किया सम्मानित

फाइटर कन्ट्रोलर कोर्स के सफल समापन के उपलक्ष्य में यह समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उपाधिप्राप्त अधिकारियों को फाइटर कंट्रोलर बैज से सम्मानित किया गया। एयर मार्शल वीपीएस राना, विशिष्ट सेवा मेडल, प्रशासन प्रभारी वायु अफसर ने रिव्यूइंग अफसर के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 
ग्रुप कैप्टन दीपक गौड़, कमान अफसर वायु रक्षा कालेज ने कोर्स की रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिव्यूइंग अफसर ने प्रतिभावान प्रशिक्षु अफसरों को ट्राफी तथा मेडल से अलंकृत किया। कोर्स के दौरान सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर जशनदीप सिंह को वायु अफसर कमांडिंग, इन चीफ मध्य वायु कमान रोलिंग शील्ड से सम्मानित किया गया।
अपने सम्बोधन में रिव्यूइंग अफसर ने वायु आपरेशन के दौरान फाइटर कंट्रोलर की असाधारण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवा अफसरों से कहा कि चुनौतीपूर्ण संक्रियात्मक वातावरण के वर्तमान दौर में तकनीकी ज्ञान एवं अपनी कार्यसाधक क्षमता में उत्तरोत्तर वृद्धि करने की दिशा में सतत प्रयास किया जाये। 
भारतीय वायु सेना में उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए उन्होंने उपाधि प्राप्त अफसरों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की ।

Comments