भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने एशियन यूथ पैरा गेम्स में जीते चार स्वर्ण सहित 15 पदक


लखनऊ। इंटरनेशनल सर्किट पर भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में भारत की पैरा बैडमिंटन टीम ने एशियन यूथ पैरा गेम्स-2021 में चार स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य पदक सहित 15 पदक अपने नाम किए।
बहरीन में गत 2 से 6 दिसंबर तक आयोजित इन गेम्स के अंतर्गत आयोजित पैरा बैडमिंटन की स्पर्धा में पलक कोहली, संजना कुमारी और हार्दिक मक्कड़ ने तीन-तीन पदक अपने नाम किए। 
भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोच द्रोणाचार्य अवार्डी कोच गौरव खन्न थे जिनकी निगरानी में भारतीय खिलाड़ी लंबे समय से लखनऊ मे गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी में अपनी तैयारियों को धार दे रहे है।

ये है पदक विजेता

स्वर्ण पदक: नित्या श्री (महिला सिंगल्स डब्लूएस-एसएच सिक्स), संजना कुमारी (महिला सिंगल्स-एसएल थ्री), पलक कोहली और संजना कुमारी (महिला डबल्स एसएल थ्री-एसयू फाइव), नेहल गुप्ता और अभिजीत सखुजा (पुरूष डबल्स एसएल थ्री-एसएल फोर)।
रजत पदक : नित्या श्री और आदित्य कुलकर्णी (मिक्स डबल्स एसएच सिक्स), ज्योति (महिला सिंगल्स एसएल फोर), नवीन (पुरूष सिंगल्स एसएल फोर), हार्दिक मक्कड़ (पुरूष सिंगल्स एसयू फाइव), करण और रूत्विक (पुरूष एसयू फाइव), हार्दिक और संजना (मिक्स डबल्स एसएल थ्री-एसयू फाइव), ज्योति (महिला डबल्स एसएल थ्री-एसयू फाइव),
कांस्य पदक : पलक कोहली (महिला सिंगल्स एसयू फाइव), पलक कोहली और नेहल गुप्ता (मिक्स डबल्स एसएल थ्री-एसयू फाइव), नवीन एस और हार्दिक मक्कड़ (पुरूष डबल्स एसयू फाइव), संथिया (महिला सिंगल्स एसएल थ्री-एसयू फाइव) ।

Comments