साई लखनऊ में आयोजित हुआ कुश्ती मूल्यांकन शिविर


लखनऊ। खेलो इंडिया स्कीम के तहत कुश्ती मूल्यांकन शिविर का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में किया गया। खेलो इंडिया टैलेंट आइंडिटिफिकेशन सेल (टीआईडीसी) द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय कैंप में 15 साल से 23 साल की उम्र के 10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान पूर्व ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी सुजीत मान (टीआईडीसी सेल) और श्याम बुदाकी (हाई परफारमेंस मैनेजर) ने इन उभरते हुए पहलवानों की क्षमता का आंकलन किया। इस दौरान फिजियोलॉजिकल, एंथ्रोपोमेंट्री और स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग में खिलाड़ी शामिल हुए।
कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि साई की इस कवायद का मकसद भविष्य के खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना है।

Comments