लखनऊ जिला जूनियर चेस : मेधांश शानदार प्रदर्शन से बालक वर्ग में चैंपियन, सान्वी बालिका वर्ग में विजेता


लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग-1676 खिलाड़ी मेधांश सक्सेना ने 16वीं लखनऊ जिला जूनियर चेस चैंपियनशिप (अंडर-20) में सबको पछाड़ते हुए बालक वर्ग का खिताब जीत लिया। दूसरी ओर बालिका वर्ग में सान्वी अग्रवाल विजेता रही।
प्रिसिशन चेस अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप के पाचवें और अंतिम दौर में पहले बोर्ड पर एक्सीलिया स्कूल के मेधांश ने सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए लामार्ट कॉलेज के रचित पाण्डेय को किंग साइड पर जबरदस्त हमले से बाजी छोड़ने पर मजबूर किया। इसके साथ मेधांश ने सर्वाधिक 5 अंक के साथ जीत दर्ज की।
दूसरे बोर्ड पर सीएमएस गोमतीनगर के संयम और लामार्ट के अथर्व रस्तोगी के बीच मैच में अथर्व ने अपने शानदार खेल से बाजी को ड्रा करा लिया| तीसरे बोर्ड पर शुभ और पार्थ के बीच बाजी ड्रा रही जबकि चौथे बोर्ड पर प्रणव रस्तोगी ने शिवांश टंडन को मात देकर पूरे अंक जुटाए।
अंतिम दौर के बाद मेधांश सर्वाधिक 5 अंकों के साथ विजेता बने। संयम श्रीवास्तव (अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1217) और अथर्व रस्तोगी (अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1125) के 3.5-3.5 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक स्कोर के चलते संयम दूसरे और अथर्व तीसरे पायदान पर रहे।
बालिका वर्ग में जयपुरिया स्कूल की सान्वी अग्रवाल सर्वाधिक 3 अंको के साथ विजेता बनी। लामार्ट गर्ल्स की सिमरन साधवानी को 2 अंको के साथ दूसरा स्थान मिला। लामार्ट गर्ल्स की ही पर्णिका गुप्ता तीसरे स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी विमल भाटिया और पवन बाथम ने पुरस्कार बांटे। इस चैंपियनशिप में पहले दो स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी आगामी 29 और 30 दिसम्बर को झाँसी में होने वाली यू पी स्टेट जूनियर चेस चैंपियनशिप में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे|

Comments