लखनऊ सीनियर खो-खो चैंपियनशिप 15 दिसंबर से


लखनऊ: लखनऊ जिला खो-खो एसोसिएशन 15 दिसंबर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दो दिवसीय सीनियर जिला खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन कराएगा। इसमें महिला तथा पुरुष वर्ग की आठ-आठ टीमों को प्रवेश दिया जाएगा। चैंपियनिशप से ही लखनऊ की महिला व पुरुष टीमों का चयन किया जाएगा।
यह टीमें 18 से 20 दिसंबर तक गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन में आयोजित की जाने वाली राज्य सीनियर खो-खो चैंपियनिशप में भाग लेंगे।
लखनऊ जिला खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने की इच्छुक टीमें लखनऊ खो-खो संघ के सचिव राजेश वर्मा +91-9473623699 से सम्पर्क कर सकती हैं। इसी चैंपियनशिप के दौरान ही खिलाडिय़ों तथा क्लब व स्कूलों का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।

Comments