पंजाब नेशनल बैंक ने जीता 30वीं आरसी सनवाल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब


लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गौरव सिंह (66 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से पंजाब नेशनल बैंक ने 30वीं आरसी सनवाल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में बैंक ऑफ इंडिया को 30 रन से हराकर जीत लिया। 
बीबीडी स्टेडियम पर खेले गए मैच में पंजाब नेशनल बेंक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज विख्यात गुप्ता ने 26 रन और गौरव सिंह ने 53 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 
वहीं राहुल खारका और शेखर बाबू ने 14-14 रन जोड़े। बैंक ऑफ इंडिया से अतुल सिंह ने दो विकेट जबकि प्रशांत, संदीप और राहुल सिंह ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंक ऑफ इंडिया की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी। टीम से सलामी बल्लेबाज शीतांशु (23) और शिखर शर्मा (27) ही टिक कर खेल सके। पंजाब नेशनल बैंक से गौरव सिंह, शेखर बाबू और विनय कुमार सिंह को दो-दो विकेट मिले।

Comments