लखनऊ: मेधांश सक्सेना ने स्थानीय अविजय चेस अकादमी में खेली जा रही पाँचवीं शैलबाला स्मारक ओपन शतरंज प्रतियोगिता के दौर में बिक्री कर विभाग के पवन बाथम से रुई लोपेज़ के तहत संघर्ष पूर्ण गेम में बाज़ी बराबर रखी और कुल 5.5 अंकों के साथ चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया.
हाई कोर्ट डिस्पेंसरी के अर्जुन सिंह ने संयम श्रीवास्तव को एंड गेम में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पराजित किया और 5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वही शिवम् पाण्डेय ने अनुराग कुमार को मात देकर 5 अंकों के साथ अर्जुन की बराबरी करी परन्तु टाई ब्रेक स्कोर के चलते उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. पवन बाथम 4.5 अंकों सहित चौथे स्थान पर और अनुराग कुमार पांचवें स्थान पर रहे. स्वर्गीय शैल बाला के अनुज ए बी श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को वैजयंती तथा नगद पुरस्कार प्रदान किये.
Comments