शांतनु के हरफनमौला प्रदर्शन से आस्का की तीन विकेट से जीत


लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शांतनु श्रीवास्तव (चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद नाबाद 28 रन की पारी से आस्का ओल्ड ब्वायज ने लखनऊ प्रेस इलेवेन को सेलीब्रेशन ऑफ 25 ईयर सक्सेस ऑफ आस्का को रोमांचक मैच में तीन विकेट से मात दी।
अवध ग्राउंड गोमतीनगर पर लखनऊ प्रेस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रन बनाये। टीम से अभिषेक मिश्रा (65 रन, 43 गेंद, 9 चौके, दो छक्के) के अर्धशतक के बाद सत्येन्द्र ने 26 रन की पारी खेली। आस्का ओल्ड ब्वायज से शांतनु को चार विकेट व राघवेन्द्र को दो विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्का ओल्ड ब्वायज ने 19 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में प्रशांत सिंह ने 30, शांतनु श्रीवास्तव ने नाबाद 28 रन, रवि ने 19 रन और अभिषेक ने 15 रन जोड़े। लखनऊ प्रेस इलेवन से अरविंद और रोहित सिंह को दो-दो विकेट मिले।

Comments