सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया क्रिकेट : टाइम्स ऑफ इंडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया फाइनल में


लखनऊ। मैन आफ द मैच अब्बास रिजवी के आल राउंड प्रदर्शन से टाइम्स ऑफ इंडिया ने स्व.सुभाष मिश्रा मेमोरियल इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रेस्ट ऑफ मीडिया को 55 रन से मात देकर खिताबी होड़ में जगह बना ली। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने कम्बाइंड मीडिया इलेवन को 26 रन से मात दी। फाइनल मुकाबला अब शुक्रवार यानि 24 दिसंबर को खेला जाएगा।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में टाइम्स ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 134 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से कप्तान राजीव श्रीवास्तव (29 रन) और ऋषि सिंह (22) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। उसके बाद सत्येंद्र मेहरोत्रा ने मोर्चा संभाला और 29 रन बनाए। 
उनका साथ देते हुए अब्बास रिजवी ने भी नाबाद 26 रन की अहम पारी खेली। रेस्ट ऑफ मीडिया से आशू, आकाश और शलभ सक्सेना ने एक-एक विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ मीडिया की टीम 17.3 ओवर में 79 रन के स्कोर पर आल आउट हो गयी। 
टीम से पवन तिवारी (23) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टाइम्स ऑफ इंडिया से अब्बास रिजवी ने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सतेंद्र और इश्तियाक को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच अब्बास रिजवी को लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
दिन के दूसरे सेमीफाइनल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इलेवन ने कम्बाइंड मीडिया इलेवन को 26 रन से हराया। इलेक्ट्रानिक मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 162 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसमें आकाश महाजन (86 रन, 69 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) ने नाबाद पारी खेली। 
वहीं सतीश भारती ने भी 47 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 53 रन की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कम्बाइंड मीडिया इलेवन की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। टीम से विशाल टंडन ही 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों का कुछ प्रतिरोध कर सके। 
इलेक्ट्रानिक मीडिया से मार्तंड सिंह ने चार और दीपक तनेजा ने दो विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच इलेक्ट्रानिक मीडिया के आकाश महाजन को खेल प्रमोटर कमलजीत त्रिपाठी ने पुरस्कार वितरित किया ।

Comments