अल्टीमेट कराटे लीग : यूपी रिबेल्स का सपना टूटा, पुणे डिवाइन 93-90 की जीत से बना चैंपियन


लखनऊ:
पुणे डिवाइन ने शशांक कुमार द्वारा हासिल 16 अंक के चलते अल्टीमेट कराटे लीग (यूकेएल)- सीज़न टू के फाइनल में यूपी रिबेल्स को 93-90 से मात देकर ट्रॉफी जीत ली।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेले गए फाइनल मुकाबले में पुणे डिवाइन को यूपी रिबेल्स ने कड़ी टक्कर दी और टीम दूसरे दौर में 68-58 से आगे थी। इस बीच पुणे से शशांक कुमार ने अंतिम पलों में लगातार तीन टेक डाउन के बाद एक सिंगल दांव से 16 अंक जुटाकर टीम की जीत तय की और मैन ऑफ द मैच बने।
पुणे डिवाइन के कप्तान मोहित तिवारी चोटों के बाद भी खेले और पिछले मैचों में बहुत कम दिखने वाले स्पेन के हुनान अवेट्सियन भी आज एरिना में उतरे।


समापन समारोह में मुख्य अतिथिगण आलोक कुमार (मुख्यमंत्री के सचिव और आईएएस एसोसिएशन के सचिव), राजा कौशलेंद्र सिंह और मृत्युंजय कुमार ( मुख्यमंत्री के मुख्य मीडिया सलाहकार) ने पुरस्कार बांटे।
यूकेएल के संस्थापक सेंसई राजीव सिन्हा ने बताया कि पिछले सीजन की विजेता रांची की टीम की जगह इस बार यूपी रिबेल्स को जगह मिली। यूकेएल सीजन-3 का आयोजन अगस्त 2022 में दिल्ली में और यूकेएल मध्य पूर्व एशिया 2022 में दुबई में होगा।

स्पेशल प्राइज

  • मैन ऑफ द सीरीज : मुंबई निन्जा के हर्ष कुमार जो सिर्फ 17 साल के है, सबसे कठिन टेक-डाउन और आश्चर्यजनक रणनीति बनाने की क्षमता, जिन्हें 50,000 रुपये और एक ट्रॉफी मिली।
  • फेयर प्ले अवार्ड : डेविड रोजोवस्की (पोलैंड) ।
  • सर्वश्रेष्ठ टीम मैनेजर : पंजाब फाइटर्स के दुर्जय सिंह 
  • रेफरी ऑफ द ईयर : एकल व्यक्ति, रेफरी, सेंसी राजेश कुमार प्रजापति।

 टीमो से उतरे ये खिलाड़ी 

यूपी रिबेल्स : कप्तान सत्य पाल (कप्तान), आर्ट्सरन ओहानियन (आर्मेनिया), रोहित तिवारी, रंजीत कुमार, अंजलि भाटी और रिज़र्व में राहुल कुमार व  काशिफ अहमद

पुणे डिवाइन : कप्तान मोहित तिवारी, हुनान अवेत्सियन (स्पेन), शशांक कुमार, आलोक ज़ेस, एलिजा ज़लेसिंस्का (पोलैंड) और रिज़र्व में सिड वेलिंगटन व अभिषेक सिसोदिया 

टीम पोजीशन

पहला : पुणे डिवाइन, दूसरा : यूपी यूपी रिबेल्स, तीसरा : पंजाब फाइटर्स, चौथा : मुंबई निन्जा, पांचवा : बेंगलुरु किंग्स, छठा : दिल्ली ब्रेवहार्ट्स

Comments