लखनऊ। मेजबान लखनऊ सहित विभिन्न जोनों की टीमों से 300 प्रतिभागी 59वीं यूपी पुलिस वार्षिक क्रासकंट्री प्रतियोगिता में दम-खम दिखाने उतरेंगे। प्रतियोगिता 35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक स्टेडियम पर दो व तीन दिसंबर को आयोजित होगी।
क्रासकंट्री पुरूषों के लिए 10 किमी और महिलाओं के लिए आठ किमी की होगी। इसमें पुरूषों की 14 और महिलाओं की 8 जोन की टीम हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का उदघाटन दो दिसंबर को सुबह 6:30 बजे अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी अजय आनंद करेंगे।
प्रतिभागी टीमें:-
पुरूष : आगरा, बरेली, गोरखपुर, जीआरपी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, रेडियो जोन, प्रशिक्षण सहित पीएसी की तीन टीम। महिला : आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी।
Comments