तीन साल बाद, यूपी के सामान्य, दृष्टिबाधित व मूकबधिर जूडोकाओं का हुनर निखारेंगे जापानी कोच


लखनऊ। यूपी के सामान्य जूडोकाओं के साथ इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के दृष्टिबाधित व मूकबधिर खिलाड़ियों को जापानी जूडो कोच नागाओ उच्चस्तरीय ट्रेनिंग देंगे। इसके लिए जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) जापानी कोच को लखनऊ भेज रही है।
इस उद्देश्य के चलते जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) का प्रतिनिधि मंडल श्रीमती मुत्सुको अकीदा (मेम्बर ऑफ जेओसीवी सेक्रेटेरिएट मिशन, जेआईसीए इंडिया ऑफिस) के साथ लखनऊ पहुँचा।
प्रतिनिधि मंडल ने इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के मुख्यालय सना पैलेस-1 में एसोसिएशन के चेयरमैन अवनीश अवस्थी, अध्यक्ष मुकेश कुमार मेश्राम और महासचिव मुनव्वर अंज़ार व यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव आयशा मुनव्वर सहित अन्य पदाधिकारियों से मिलकर जूडो के विषय में कोचिंग एवं उच्च ट्रेनिंग के बारे में चर्चा की।
जापानी कोच नागाओ लखनऊ के साथ आगरा, वाराणसी, कानपुर, सीतापुर, मुरादाबाद व अन्य शहरों में कैम्प लगाकर ट्रेनिंग देंगे। जापानी कोच लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम, विजयंत खंड स्टेडियम एवं सेन्ट फ्रांसिस स्कूल फॉर दि हेयरिंग इम्पायर्ड में ट्रेनिंग देंगे। 
जापानी कोच यहां नि:शुल्क ट्रेनिंग देगा। यह कोच जेआईसीए) और केंद्र सरकार के अनुबंध के तहत आया है। इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन जापानी कोच नागाओ के स्थानीय ट्रांसपोटेशन व अन्य खर्चे वहन करेगा। इससे पहले साल 2017 से 2018 तक जापानी कोच केई तसीगवारा ने यूपी में सामान्य के साथ दृष्टिबाधित व मूकबधिर जूडोकाओं को ट्रेनिंग दी थी।

Comments