जिला सीनियर खो-खो : जीएसके क्लब और जेएनएमपीजी कॉलेज ने जीता खिताब


लखनऊ। गोसाईगंज सुपर किंग्स क्लब और जेएनएमपीजी कॉलेज ने लखनऊ जिला सीनियर खो-खो चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष व महिला वर्ग का खिताब जीत लिया। 
लखनऊ खो-खो एसोसिएशन के तत्वाधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गुरुवार को संपन्न इस चैंपियनशिप में महिला वर्ग के फाइनल में जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज ने नवयुग गर्ल्स डिग्री कॉलेज को 16-7 अंक से मात दी। दूसरी ओर पुरुष वर्ग के फाइनल में गोसाईगंज सुपर किंग्स क्लब ने केवीएस क्लब को मात दी। 


समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया और लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी ने पुरस्कार बांटे।

लखनऊ की महिला और पुरुष खो खो टीम चयनित

लखनऊ खो खो एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर चयनित लखनऊ की महिला और पुरुष टीम नोएडा में 18 से 20 दिसंबर तक नोएडा में होने वाली 48वीं स्टेट सीनियर खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेगी।
चयनित टीम :- महिला : मुस्कान यादव, श्वेता वर्मा, श्रद्धा दीक्षित, शचि सिंह, रूचि वर्मा, सोनम वर्मा, गुलशन, प्रियांशी जायसवाल, खुशी यादव, प्रियांशी राजपूत, आकांक्षा वर्मा, खुशी यादव द्वितीय।
पुरुष : अमित कुमार, गौतम, अभितेश सिंह, शैलेश शुक्ला, शिवांक राज, अभय टेटे, अनुराग यादव, शुभ पाण्डेय, शिवम यादव, गोविंद वर्मा, पवन सिंह, अमन कुमार गुप्ता। 
टीम कोच : लालजी मसीह, पुनीत मिंज, टीम मैनेजर : मधुलिका निगम।

Comments