लखनऊ मंडल की जूनियर जूडो टीम चयनित


लखनऊ। आगामी 26 से 28 दिसंबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली समन्वय प्रदेशीय जूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ मंडल की जूडो टीम चयनित कर ली गई है।
यूपी जूडो एसोसिएशन एवं यूपी खेल निदेशालय के समन्वय से होने वाली इस प्रदेशीय प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी 20 से 25 जनवरी 2022 तक कर्नाटक में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता के लिए यूपी की जूडो टीम का चयन भी किया जाएगा। यह जानकारी लखनऊ ज़िला जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

लखनऊ मंडल की टीम:-

  • बालक : आकाश शर्मा, आर्यन शिखर तिवारी, विनय कुमार, हिमांशु कौल, ओम प्रकाश, विराट कुमार, उदय प्रताप, सुशांत राय।
  • बालिका टीम : अनान्या सिंह, डाली रावत, पीयूषा यादव, अम्बिका पाण्डेय, ओम प्रकाश, रोशनी, शुभि उपाध्याय, आद्या मांझी।

Comments