लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अर्जुन यादव (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी से जेएनपीजी कॉलेज ने 11वीं कमरयाब जिलानी स्मारक अंडर-21 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज को दस विकेट से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में जेएनपीजी कॉलेज की टक्कर मुमताज पीजी कॉलेज से होगी जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में इस्लामिया पीजी कॉलेज को 59 रन से हराया।
शिया पीजी कॉलेज मैदान पर आज हुए मुकाबलों में पहले सेमीफाइनल में मुमताज पीजी कॉलेज ने इस्लामिया पीजी कॉलेज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट पर 139 रन बनाए। यश चौधरी ने 29 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्के की सहायता से नाबाद 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
विशाल शुक्ला ने 24 व अमन कुमार ने 22 रन बनाए। जवाब में इस्लामिया पीजी कॉलेज निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 80 रन ही बना सका। मो.इफ्तिखार ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। मुमताज पीजी कॉलेज से परवेज अख्तर ने 3, निखिल तिवारी ने दो व यश चौधरी ने एक विकेट चटकाए।
दूसरे सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच अर्जुन यादव (5 विकेट) की गेंदबाजी से जेएनपीजी कॉलेज ने विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज को 10 विकेट से हराया। विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज 8.3 ओवर में 12 रन ही सिमट गया। जेएनपीजी कॉलेज से अर्जुन यादव ने 3 ओवर में दो मेडन के साथ एक रन देकर पांच विकेट चटकाए।
दूसरे सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच अर्जुन यादव (5 विकेट) की गेंदबाजी से जेएनपीजी कॉलेज ने विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज को 10 विकेट से हराया। विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज 8.3 ओवर में 12 रन ही सिमट गया। जेएनपीजी कॉलेज से अर्जुन यादव ने 3 ओवर में दो मेडन के साथ एक रन देकर पांच विकेट चटकाए।
गौरव ने दो विकेट झटके। जवाब में जेएनपीजी कॉलेज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 1.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एक जनवरी को मुमताज पीजी कॉलेज बनाम जेएनपीजी कॉलेज के मध्य शिया पीजी कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा।
Comments