कमरयाब जिलानी अंडर-21 क्रिकेट : शिया कालेज पर जीत से विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज सेमीफाइनल में


लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रशांत यादव व रंजीत गौतम (4-4 विकेट) की गेंदबाजी से विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज ने 11वीं कमरयाब जिलानी मेमोरियल अंडर-21 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शिया पीजी कालेज को चार विकेट से मात देकर अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया।
शिया पीजी कालेज मैदान पर खेले गये क्वार्टर फाइनल में शिया पीजी कालेज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में 72 रन ही बना सका। विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज से प्रशांत यादव और रंजीत यादव को चार-चार विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज 17.4 ओवर में छह विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। टीम की जीत में आर्यन क्षितिज ने 33 रन और रंजीत गौतम ने 11 रन बनाए।
शिया पीजी कालेज से अभिषेक यादव को तीन और कुशाग्र मिश्रा को दो विकेट मिले। वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में इस्लामिया कॉलेज ने बाई के सहारे सेमीफाइनल में इंट्री की।

कल का मैच (29 दिसंबर):-

  • पहला सेमीफाइनल : मुमताज पीजी कॉलेज बनाम इस्लामिया पीजी कॉलेज 
  • दूसरा सेमीफाइनल : केकेसी पीजी कॉलेज बनाम विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज

Comments