शैल बाला स्मारक ओपन शतरंज : मेधांश पांचवें दौर में सर्वाधिक अंक के साथ सबसे आगे


लखनऊ। मेधांश सक्सेना ने पाँचवीं शैलबाला स्मारक ओपन शतरंज प्रतियोगिता के पाँचवे दौर में जीत से पूरे अंक जुटाए। स्थानीय अविजय चेस अकादमी में खेली जा रही प्रतियोगिता में मेधांश ने हाईकोर्ट डिस्पेंसरी के अर्जुन सिंह को कैरो कान डिफेन्स में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मात दी।
मेधांश के पास 5 अंक के साथ निकटतम प्रतिद्वंदियों के खिलाफ एक अंक से महत्वपूर्ण एकल बढ़त है। दूसरी ओर बिक्री कर विभाग के पवन बाथम ने सुनील कुमार को, अनुराग कुमार ने संघर्षपूर्ण बाज़ी में शनि कुमार सोनी को और शिवम पाण्डेय ने अभिनव सोनकर को हराया। पवन बाथम, अनुराग कुमार, शिवम् पाण्डेय और अर्जुन सिंह सभी 4-4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है।

Comments