लखनऊ। पवन बाथम, मेधांश सक्सेना, अर्जुन सिंह और अनुराग कुमार ने पाँचवीं शैलबाला स्मारक ओपन शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दौर के बाद 3-3 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली।
स्थानीय अविजय चेस अकादमी में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के तीसरे दौर में पवन बाथम ने शनि कुमार सोनी को, मेधांश सक्सेना ने शिवम पाण्डेय, अर्जुन सिंह ने डेविड युंग और अनुराग कुमार ने बसंत सिंह को मात देकर पूरे अंक हासिल किए।
स्विस प्रणाली तथा फिडे नियमों के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में अभी चार चक्रों का खेल होना है। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन ए के अस्थाना (रिटायर्ड उपसचिव उत्तर प्रदेश सचिवालय) ने किया।
Comments