श्रीराम जानकी फाउण्डेशन ने विपिन रावत को दी श्रद्धांजलि


लखनऊ। श्रीराम जानकी फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहित मिश्रा के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा पार्क हजऱतगंज पर सीडीएस विपिन रावत सहित बलिदान हुये सभी लोगों को आज यहां जीपीओ पर दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि दी। 
इस मौके पर उन्हें मोदी सरकार से भारतरत्न से सुशोभित करने की मांग की, जिससे उनके द्वारा किये गए कार्यों को हमारी आनी पीढियां जान सके। इसके साथ ही उन सभी वीर पुरुष को श्री राम जानकी फाउंडेशन परिवार के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी एवं दो मिनट का मौन धारण करके सभी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। 
विपिन रावत एवं 12 जवानों का जाना इस देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देकर शांति प्रदान करे और उनके परिवार वालों को ये दुख सहन करने की शक्ति दें। श्रद्धांजलि सभा उपस्थित राष्ट्रीय प्रमुख राजेश मणि त्रिपाठी, अध्यक्ष मोहित मिश्रा, राष्ट्रीय संत बाबा महादेव, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी, हिन्दू नेता अश्विनी गुप्ता, अनिल, सौराष्ट्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments