लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर यूपी का गौरव बढ़ाने वाले मूकबधिर खिलाड़ियो से प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने राजभवन में बुलाकर मुलाकात की और बधाई दीं।
दरअसल हाल ही में वरसाइल (फ्रांस) में हुई विश्व मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता में यूपी से दो मूकबधिर जूडोका दिव्या तिवारी एवं अमान खान ने हिस्सा लिया था। इसमें महिला टीम से दिव्या तिवारी ने कांस्य पदक जीता जबकि अमान खान को सातवां स्थान मिला। टीम कोच मुनव्वर अंजार थे।
इसके साथ ही चण्डीगढ़ में हुई प्रथम नार्थ ज़ोन टी 10 क्रिकेट चैंपियनशिप फार दि डेफ फार वुमेन में यूपी की मूकबधिर महिला टीम विजेता रही थी। राज्यपाल ने अपने संबोधन में इन खिलाड़ियों को शुभकामना दी। इसके साथ ही विश्वास जताया कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी इससे बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे। यह जानकारी डेफ जूडो एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दीं।
Comments