राज्य जूनियर जूडो : मेरठ ने 6 स्वर्ण सहित कुल 11 पदकों के साथ जीती ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी


लखनऊ। मेरठ ने 6 स्वर्ण सहित कुल 11 पदकों के साथ समन्वय राज्य जूनियर बालक एवं बालिका जूडो प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी अपने नाम कर ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में मंगलवार देर शाम तक चले मैच में मुरादाबाद ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहा।
चैंपियनशिप में मेरठ ने 6 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य सहित 11 पदक जीते। वहीं मुरादाबाद ने 3 स्वर्ण, 4 रजत व 4 कांस्य सहित 11 पदक जीते। बालक वर्ग में मुरादाबाद 3 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक जीतकर विजेता जबकि आगरा 2 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक के साथ उपविजेता रहा। 
बालिका वर्ग में मेरठ 5 स्वर्ण व 1 रजत जीतकर विजेता जबकि कानपुर 1 स्वर्ण, 1 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर उपविजेता रही। समापन समारोह में सुनील कुमार (फाइनेन्स ऑफिसर, खेल निदेशालय), मुनव्वर अंज़ार (सीईओ, यूपी जूडो एसोसिएशन) एवं राम सबद यादव (डिप्टी एसपी) ने पुरस्कार वितरित किए। 
इस अवसर पर डा. आरपी सिंह (खेल निदेशक), सुधीर हलवासिया (अध्यक्ष, यूपी जूडो एसोसिएशन), अनूप गुरनानी (कोषाध्यक्ष, यूपी जूडो एसोसिएशन), अजय सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ) व अन्य मौजूद रहे। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने दी।

Comments