सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया क्रिकेट : अमर उजाला व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की शानदार जीत


लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अर्जुन साहू (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की सहायता से अमर उजाला ने स्व. सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को एक्रिडिएट जरनलिस्ट इलेवन को 81 रन से हराकर पूरे अंक हासिल किए।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में दिन के पहले मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने मयूर शुक्ला के शानदार अर्धशतक की बदौलत मीडिया फोटोग्राफर क्लब को नौ रन से मात दी।
टूर्नामेंट के पहले मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के खिलाफ मीडिया फोटोग्राफर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन बनाए। टीम से मयूर शुक्ला ने 54 गेंदों पर 3 चौके व एक छक्के से सर्वाधिक 58 रन बनाए।
उसके बाद तरुण ने 13 रन का योगदान दिया जबकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया । मीडिया फोटोग्राफर क्लब से आमिर रजा ने 18 रन देकर 4 विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया फोटोग्राफर क्लब की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 98 रन ही बना सकी। टीम से हिमांशु रावत ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से मोहम्मद फहीम ने 15 रन देकर चार और मयूर शुक्ला ने 11 रन देकर 3 विकेट चटकाये। आलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए मयूर शुक्ला को विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश सिंह ने पुरस्कृत किया।


टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में अमर उजाला ने एक्रिडिएट जरनलिस्ट इलेवन को 81 रन से मात दी। अमर उजाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 117 रन बनाए। टीम से मयंक दीक्षित ने सर्वाधिक 20 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज उदय राज व राजीव आंनद ने 17-17 रन का बनाए जबकि अनुराग वाजपेयी ने 12 रन का योगदान दिया।
एक्रिडिएट जरनलिस्ट इलेवन की तरफ से अंकित भारती ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 16 रन देकर पांच विकेट चटकाये । जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्रिडिएट जरनलिस्ट इलेवन की टीम ने अर्जुन की शानदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और केवल 12 ओवर में 36 रन ही बना सकी। 
टीम से अनिल सिंह ही 10 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा पार कर सके। अमर उजाला से अर्जुन साहू ने 4 ओवर में दो मेडन के साथ 3 रन देकर पांच व सुमित सिंह ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 9 रन देकर चार विकेट चटकाए। अर्जुन साहू मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Comments