लखनऊ। मैन ऑफ द मैच नदीम सिद्दीकी (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने स्व. सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में डिजिटल मीडिया इलेवन को 21 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में कम्बाइंड मीडिया के कप्तान विक्रम श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन बनाए। टीम के 38 रन पर चार विकेट हो गए थे। टीम की ओर से विशाल टंडन (28 रन, 28 गेंद, 3 चौके) ने सर्वाधिक रन बनाए।
उनके बाद नदीम सिद्दीकी (17) और रोहित श्रीवास्तव (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। डिजिटल मीडिया इलेवन से विनीत यादव ने 4 ओवर में 13 और असीम तल्हा ने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। विवेक कश्यप ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हए डिजिटल मीडिया इलेवन की पारी लड़खड़ा गयी और टीम 16.1 ओवर में 85 रन ही बना सकी। टीम के सलामी बल्लेबाज विनीत यादव बिना रन बनाए पवैलियन लौट गए थे जबकि टीम का खाता भी नहीं खुला था। हालांकि असीम तल्हा (33) और गजेंद्र (27) ही टिक कर खेल सके।
कम्बाइंड मीडिया इलेवन से नदीम सिद्दीकी ने 3.1 ओवर में मात्र 7 रन देकर चार विकेट चटकाए। रोहित श्रीवास्तव व विक्रम श्रीवास्तव को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश सरकार के विधि व न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक व खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री उपेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
डीडी एआईआर बनाम डिजिटल मीडिया
कल के मैच (17 दिसंबर):-
हिन्दुस्तार बनाम फोटो जरनलिस्ट (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)डीडी एआईआर बनाम डिजिटल मीडिया
Comments