लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अर्पित सिंह (65 रन, दो विकेट) के ऑलराउण्ड खेल से सूर्या यलो ने फर्स्ट नेशनल प्रीमियर लीग का ख़िताब फाइनल में सागर ब्लू को 37 रन से हराकर जीता. आर्यवर्त मैदान पर हुए मैच में सागर ब्लू ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
सूर्या यलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये. अर्पित सिंह ने 33 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्कों से नाबाद 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वही रोहित चौहान 33 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गये. सागर ब्लू से अशोक को दो जबकि अनुराग पाल को एक विकेट मिला.
जवाब लक्ष्य का पीछा करते हुए सागर ब्लू की टीम 13.1 ओवर में 91 रन पर सिमट गयी. टीम से अक्षत कुमार ने सर्वश्रेष्ठ 17 रन बनाये. कमल चौधरी और अशोक ने 15-15 रन का योगदान किया. सूर्या यलो से अमन चौहान, अश्विनी कुमार, अर्पित सिंह और वैभव शुक्ला को दो-दो विकेट मिले।
जवाब लक्ष्य का पीछा करते हुए सागर ब्लू की टीम 13.1 ओवर में 91 रन पर सिमट गयी. टीम से अक्षत कुमार ने सर्वश्रेष्ठ 17 रन बनाये. कमल चौधरी और अशोक ने 15-15 रन का योगदान किया. सूर्या यलो से अमन चौहान, अश्विनी कुमार, अर्पित सिंह और वैभव शुक्ला को दो-दो विकेट मिले।
Comments