लखनऊ के तीन खिलाड़ी अक्शदीप नाथ, जीशान अंसारी और कृतज्ञ सिंह यूपी रणजी टीम में


लखनऊ। लखनऊ के तीन खिलाड़ियों अक्शदीप नाथ, जीशान अंसारी और कृतज्ञ सिंह का चयन बुधवार को घोषित यूपी रणजी टीम में कर लिया गया है। टीम की कमान कानपर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को सौंपी गई है जबकि गाजियाबाद के करन शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है।
कुलदीप यादव ने भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई में खेला था और आईपीएल में चोट की वजह से ज्यादा नहीं खेल सके थे। कुलदीप यादव के सामने रणजी ट्राफी में कमाल के सहारे भारतीय टीम में फिर दावा ठोंकने की चुनौती होगी।
टीम में शामिल अक्शदीप नाथ और जीशान पहले भी यूपी रणजी टीम से खेल चुके है। दूसरी ओर कृतज्ञ सिंह को पहली बार यूपी रणजी टीम में जगह मिली है। यूपी अंडर-25 टीम के कप्तान रहे कृतज्ञ सिंह बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों है। वो हरफनमौला की भूमिका निभा सकते है।
हालांकि टीम के सामने इस बार पिछले प्रदर्शन से उबरने की चुनौती होगी। यूपी टीम रणजी सत्र 2018-19 में क्वार्टर फाइनल में हार गयी थी। दूसरी ओर सत्र 2019-20 में लीग दौर में ही बाहर हो गई थी।
कोविड प्रोटोकाल के चलते इस बार चुनी गई 24 सदस्यीय टीम चुनी गई। हालांकि यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सीओओ दीपक शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार व सौरभ कमार अगर उपलब्ध होंगे तो उनको टीम में जगह दी जाएगी। वैसे आज घोषित टीम में इन दोनों का नाम नहीं है।
यूपी की चयनित टीम:- कुलदीप यादव (कप्तान), करन शर्मा (उपकप्तान), माधव कौशिक, अल्मास शौकत, समर्थ सिंह, हरदीप सिंह, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, अक्शदीप नाथ, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, आर्यन जुयाल, ध्रुव चंद्र जुरेल, शिवम मावी, अंकित राजपूत, यश दयाल, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, ऋषभ बंसल, शानू सैनी, जसमेर, जीशान अंसारी, शिवम शर्मा, पार्थ मिश्रा।

Comments