यूपी पुलिस वार्षिक क्रासकंट्री : पीएसी पश्चिमी जोन के बलराम और बरेली जोन की संगीता चौधरी बने विजेता


लखनऊ। पीएसी पश्चिमी जोन के बलराम और बरेली जोन की संगीता चौधरी ने 59वीं यूपी पुलिस वार्षिक क्रासकंट्री प्रतियोगिता में व्यक्तिगत वर्ग में विजेता होने का गौरव हासिल किया। 
35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की टीम चैंपियनशिप में पीएसी पश्चिमी जोन और महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप में मेरठ जोन की टीम विजेता बनी। 
पुरूष वर्ग के व्यक्तिगत वर्ग में 10 किमी क्रासकंट्री में पीएसी पश्चिमी जोन के बलराम सबको पीछे छोडते हुए सर्वश्रेषठ समय के साथ पहले स्थान पर रहे। बरेली जोन के अंकित यादव दूसरे व पीएसी पश्चिमी जोन के रवि कुमार राघव तीसरे स्थान पर रहे।


महिला वर्ग के व्यक्तिगत वर्ग में 8 किमी क्रासकंट्री में बरेली जोन की संगीता चौधरी पहले व अकुल रानी दूसरे जबकि मेरठ जोन की मीना चौधरी तीसरे स्थान पर रही। टीम चैंपियनशिप के मुकाबलों में पुरूषों में पीएसी पश्चिमी जोन 21 अंक के साथ विजेता और बरेली जोन 31 अंक के साथ उपविजेता रहा। 
लखनऊ जोन की टीम तीसरे स्थान पर रही। दूसरी ओर महिला वर्ग में मेरठ जोन 25 अंक के साथ पहले व आगरा जोन 30 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। बरेली जोन की टीम तीसरे स्थान पर रही। इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी यूपी अजय आनंद ने किया। वहीं मुख्य आकर्षण लखनऊ जोन से हिस्सा लेने वाले आईपीएस कासिम आब्दी रहे।

Comments