लखनऊ। यूपी की मूकबधिर महिलाओं ने चंडीगढ़ में हुई प्रथम नार्थ ज़ोन टी 10 क्रिकेट चैंपियनशिप फार दि डेफ फार वुमेन में खिताबी जीत दर्ज की। यूपी ने फाइनल में पंजाब को नौ विकेट से हराकर पहला स्थान हासिल किया। इससे पूर्व यूपी ने अपने पहले मैच में दिल्ली को और दूसरे मैच में हरियाणा को मात दी थी।
आल इण्डिया स्पोर्टस काउन्सिल ऑफ दि डेफ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट पर 68 रन बनाये। टीम की ओर से रमनजोत ने नाबाद 21 रन का योगदान किया। यूपी की ओर से शवि मिश्रा ने 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट झटका।
जवाब में यूपी ने 7.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रनों का लक्ष्य 69 रन बनाकर पा लिया। टीम की ओर से कप्तान शवि मिश्रा ने चार चौकों की सहायता से नाबाद 28 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के चलते यूपी को विजेता ट्रॉफी के अलावा नगद पुरस्कार भी मिला। यह जानकारी यूपी स्पोर्टस काउन्सिल ऑफ दि डेफ के चेयरमैन मुनव्वर अंज़ार ने दीं।
Comments