विजय मर्चेंट ट्राफी के सेंट्रल जोन के लीग मैच लखनऊ में नौ जनवरी से


लखनऊ। कोरोना काल में पिछले साल के ब्रेक के बाद अंडर-16 आयु वर्ग की बीसीसीआई की प्रतिष्ठित विजय मर्चेंट ट्राफी के लीग मैचों की शुरूआत अगले साल नौ जनवरी से होगी जो 22 जनवरी तक चलेंगे।
दो दिवसीय फार्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में नार्थ जोन, साउथ जोन, ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, सेंट्रल जोन, ग्रुप ए और ग्रुप बी के मुकाबले होंगे। इसमें यूपी की टीम सेंट्रल जोन में है जिसके मुकाबले लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में होंगे। बीसीसीआई के एक सर्कुलर के अनुसार यूपी के साथ पूल में एमपीसीए, राजस्थान, विदर्भ और छत्तीसगढ़ की टीमें है।
जोनल मुकाबलों के जारी प्रोग्राम के अनुसार टीमों को मैच वेन्यू पर तीन जनवरी को रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद चार से 6 जनवरी तक खिलाड़ी क्वारंटाइन रहेंगे। इसके बाद टीमें 7-8 जनवरी को प्रैक्टिस करेंगी। विजय मर्चेंट ट्राफी के लीग दौर के मैच 9 से 22 जनवरी तक होंगे। मैच में दोनों टीमों को अधिकतम 90 ओवर खेलने होंगे।
इस टूर्नामेंट के नाकआउट दौर के मुकाबले राजकोट में 29 जनवरी से 11 फरवरी तक होंगे। वैसे पहले ये टूर्नामेंट तीन दिवसीय होता था लेकिन बीसीसीआई के कोविड प्रोटोकाल के चलते इस बार ये दो दिवसीय फार्मेट में होगा।

जोनल मुकाबले एक नजर

  • सेंट्रल जोन (लखनऊ): यूपीसीए, एमपीसीए, राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़,
  • नार्थ जोन (ग्वालियर व इंदौर) : दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, एचपीसीए, जम्मू-कश्मीर
  • साउथ जोन (गुवाहाटी) : बंगाल, आसाम, झारखंड, ओडिशा, त्रिपुरा
  • वेस्ट जोन (राजकोट): मुंबई, गुजरात, बड़ौदा, महाराष्ट्र, सौराष्ट्र
  • ग्रुप ए (अगरतला व कोलकाता) : अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर
  • ग्रुप बी (देहरादून): पांडिचेरी, उत्तराखंड, मिजोरम, बिहार, चंडीगढ़।

Comments