भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा का समापन


लखनऊ: भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया (महापौर, लखनऊ) ने संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के दौरान आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए संस्थान को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया।
छोटे बच्चों के लिए भी चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित करके बच्चों को भी स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए संस्थान के अनुकरणीय प्रयासों को सराहा। श्रीमती भाटिया ने बताया कि लखनऊ शहर को देश के स्वच्छ शहरों की श्रेणी में वर्ष 2020 में बारहवाँ स्थान दिलाने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम रही।
स्वच्छता में इनके महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों को स्वच्छता अभियान का मुख्य संवाहक बताया। इस अवसर पर महापौर ने संस्थान में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता के विजयी 18 बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक देकर पुरस्कृत भी किया।
महापौर ने संस्थान पदार्पण पर सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया। इसके पश्चात उन्होंने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बनाए गए सभी चित्रों का अवलोकन किया तथा उन्होने बच्चों के प्रयासों एवं परिकल्पना की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
अपने उद्बोधन में उन्होने स्वच्छता के प्रति किए जा रहे संस्थान के कार्यकलापों एवं प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत संस्थान की राजभाषा पत्रिका “इक्षु” के नवीनतम अंक का विमोचन भी किया गया।
र्यक्रम की शुरुआत में डॉ. अजय कुमार साह (नोडल अधिकारी, स्वच्छता पखवाड़ा एवं प्रधान वैज्ञानिक) ने मुख्य अतिथि, निदेशक तथा अन्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए पखवाड़े के दौरान संस्थान द्वारा आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया।
डॉ. साह ने बताया कि विगत 15 दिनों में संस्थान द्वारा परिसर के अंदर तथा परिसर के बाहर चीनी मिलों, सार्वजनिक स्थलों तथा गांवों में स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमे लगभग 2500-3000 नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की गई।
डॉ. एडी पाठक (निदेशक, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान) ने संस्थान द्वारा गन्ना शोध एवं विकास पर किए गए कार्यों तथा उपलब्धियों पर विशेष प्रकाश डालते हुए बताया कि चीनी मिल के साथ मिलकर किसानों की आय दोगुना करने का कार्यक्रम वृहद स्तर पर क्रियान्वित किया जा रहा है जिसमें अभूतपूर्व सफलता भी प्राप्त हुई।
सरोज कुमार सिंह (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी) ने भी स्वच्छता कार्यक्रम में बच्चों के योगदान को सराहा। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से आए 35 किसानों सहित संस्थान के 150 से अधिक कार्मिकों एवं 30 स्कूली बच्चों ने सहभागिता की। 
कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीनिका सिंह ने किया तथा स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने में डॉ. बरसाती लाल, अखिलेश कुमार दुबे, आलोक शिव, राकेश कुमार सिंह, ब्रह्म प्रकाश, ओम प्रकाश, योगेश मोहन सिंह, अवधेश कुमार यादव ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अखिलेश कुमार डुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments