लखनऊ। कोरियन मार्शल आर्ट ताइक्वाण्डो में भविष्य के टैलेंट की पहचान के लिए लखनऊ सहित देश में स्थित ताइक्वाण्डो के चार नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) के लिए साई लखनऊ में टैलेंट हंट के लिए ताइक्वाण्डो के मुकाबलों का आयोजन हो रहा है।
इसके चलते दूसरे दिन हुई स्पर्धाओं में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन क्यूरगी के अंडर-58 किग्रा भार वर्ग में 23 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था जिनके मध्य हुए मुकाबलों में हरियाणा के प्रशांत राणा को पहला, हरियाणा के शौर्य प्रताप सिंह को दूसरा, कर्नाटक के अंशू व एसएससीबी के अब्दुल वाहिद को संयुक्त तीसरा स्थान मिला।
दूसरी ओर अंडर-87 किग्रा भार वर्ग में 11 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था जिसमें एसएससीबी के शशांक सिंह को पहला, पंजाब के अजयपाल सिंह को दूसरा, आसाम राइफल्स के विकास सिवाच व साई लखनऊ के गुलशन शर्मा को संयुक्त तीसरा स्थान मिला।
साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार इन ट्रायल मुकाबलो का आयोजन 6 जनवरी तक होगा जिसके चयनित खिलाड़ियों का शिवर 16 जनवरी से शुरू होगा और मार्च तक शिविर का संचालन होगा। इसके लिए क्यूरगी, पूमसे और पैरा ताइक्वाण्डो की श्रेणियों में खिलाड़ियों का चयन होगा।
उन्होंने बताया कि देश में ताइक्वाण्डो के चार नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) लखनऊ, गुवाहाटी, बेंगलुरु और तिरूवनंतपुम में है। इसमें लखनऊ में पुरुष क्यूरगी, पैरा क्यूरगी (पुरुष व महिला) और पुरुष व महिला पूमसे के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मिलेगी।
Comments