लखनऊ। मैन ऑफ द मैच यशराज वर्मा (4 विकेट, 38 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से एएस जिमखाना ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में नकवी स्पोर्टिंग को सात विकेट से मात देकर पूरे अंक जुटाए।
डा.अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर खेले गए मैच में नकवी स्पोर्टिंग ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 148 रन बनाए। टीम से सलामी बल्लेबाज एश नवलानी (68 रन, 56 गेंद, 9 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा।
कुलदीप यादव ने 26, संगम सिंह ने 15 और रूद्र प्रताप ने 12 रन का योगदान किया। एएस जिमखाना से यश राज वर्मा ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 32 रन और धर्म चौधरी ने 3.1 ओवर में दो मेडन के साथ 8 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एएस जिमखाना ने 27 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम को धर्म चौधरी (23 रन, 19 गेंद, 4 चौके) और यशराज वर्मा (नाबाद 38 रन, 95 गेंद, 4 चौके) ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एएस जिमखाना ने 27 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम को धर्म चौधरी (23 रन, 19 गेंद, 4 चौके) और यशराज वर्मा (नाबाद 38 रन, 95 गेंद, 4 चौके) ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की।
वहीं अबू तालिब ने 30 गेंदों पर 6 चौके और दो चौके से 44 रन की उम्दा पारी खेली। नकवी स्पोर्टिंग से अंकुश पी. सिंह, शुभम गुप्ता व उज्जवल त्रिपाठी को एक-एक विकेट मिले।
Comments