17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन लीग : प्रियांशु ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक, सेंट्रल क्लब की 190 रन से जीत
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रियांशु पाण्डेय (216) के नाबाद दोहरे शतक की सहायता से सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में डीवाईए को 190 रन के बड़े अंतर से मात दी। डॉ अखिेलश दास स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में टीम की जीत में सत्यम, दिलबाग व सुधांशु ने भी कमाल की गेंदबाजी की।
सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 32 आवर में पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रियांशु पाण्डेय ने 103 गेंदों पर 16 चौके व 19 छक्कों की धुंआधार पारी से नाबाद 216 रन बनाते हुए दोहरा शतक जड़ा।
उनका साथ देते हुए अक्षत त्रिवेदी ने 62 गेंदों पर 7 चौके व 5 छक्के से 84 रन जोड़े। आशीष शर्मा ने 30 रन का योगदान किया। डीवाईए से सुनील कुमार को दो विकेट मिले। जवाब में डीवाईए की टीम 32 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन ही बना सकी। टीम के सलामी बल्लेबाज अवनिंद्र राज ने 40 गेंदों पर 7 चौके व दो छक्के से सर्वश्रेष्ठ 53 रन और ऋषि आर्यन ने 27 रन बनाए।
वहीं आरुष सिंह ने 22 और नमन सिंह ने 15 रन का योगदान किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सेंट्रल क्लब से सत्यम पाण्डेय ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 40 रन देकर चार विकेट चटकाए। सुधांशु व दिलबाग को दो-दो विकेट मिले।
Comments