स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली ने दद्धिबल को किया सम्मानित


चंदौली : यदि हौसला हो तो उम्र भी बाधा नहीं बनती यह चरितार्थ किया चंदौली जनपद के आर्मी रिटायर्ड खिलाड़ी दद्धिबल सिंह चौहान जो 2008 में आर्मी से रिटायर हो चुके बॉक्सिंग, एथलेटिक्स,कुश्ती जैसे खेलों में आर्मी कमांड का प्रतिनिधित्व कर चुके है जो 1993 में बॉक्सिंग लाइट फ्लाई वेट में भी अपने मुक्के का जोर दिखा चुके है।
उसके बाद 2021 में नासिक में हुए मास्टर वेटरेंस नेशनल चैंपियनशिप में 5 किलोमीटर पैदल चाल तथा 10 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत चंदौली जनपद को गौरवान्वित किया, जिसका तैयारी अब मई माह में होने वाले इंडोनेशिया चैंपियनशिप के लिए है परंतु इसकी तैयारी के लिए सुविधाओं से जुड़ी कुछ अभाव के चलते यह खिलाड़ी परेशान है।
जिसे स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने दद्धिबल सिंह चौहान को अपने आवास पर अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देते हुए हौसला बढ़ाया और कहा कि खेल-संस्था के पदाधिकारी मिलकर मदद करेंगे।

Comments

Unknown said…
🙏🙏